चंदौली। नौगढ़ क्षेत्र में सड़क के किनारे स्थित आरक्षित वनभूमि पर स्थानीय नेताओं की शह पर कब्जा हो रहा है। आईजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायतों के जवाब में वन विभाग ने शासन को यह रिपोर्ट भेजी है।
बताया जाता है कि नौगढ़ वाया मद्धुपुर मार्ग के किनारे दूर संचार विभाग टावर से लगायत दुर्गा पूजा पंडाल तक सड़क के दोनों तरफ अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण के मामले में आईजीआरएस पर की गई शिकायतों के समाधान के क्रम में वन विभाग ने जो रिपोर्ट प्रेषित की है उसमें साफ तौर पर यह आरोप लगाया है कि नेताओं के संरक्षण में ही वन विभाग की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। क्षेत्रीय वन अधिकारी नौगढ़ का कहना है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मेरे द्वारा सड़क के किनारे आरक्षित वनभूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले करीब 150 लोगों को चिन्हित कर नोटिस जारी करते हुए बेदखली की कार्रवाई की गई थी। स्थानीय नेताओं के सहयोग से अतिक्रमणकारी पुनः आबाद हो गए हैं।
1 minute read