चंदौली। जिले की चारों विधानसभा के लिए कलेक्ट्रेट में 10 फरवरी से प्रत्याशियों का नामांकन शुरू होगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। नामांकन स्थल पर बैरिकेडिंग के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रत्याशी के साथ सिर्फ प्रस्तावक को ही कलेक्ट्रेट परिसर में इंट्री मिलेगी।
प्रत्याशियों के साथ आने वाली भीड़ को रोकने के लिए बाकायदा बैरिकेडिंग की गई है। गेट पर ही प्रत्याशी व प्रस्तावकों का सैनिटाइजेशन किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसारनामांकन कक्ष के अंदर व परिसर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके जरिए निगरानी की जाएगी। नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक चलेगी।
प्रत्याशी को 10 हजार रुपये जमा करना होगा चालान
प्रत्याशियों को 10 हजार रुपये चालान जमा करना होगा। सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए जमानत राशि 10 हजार रुपये व अनुसूचित के लिए पांच हजार तय की गई है। एक प्रत्याशी अधिकतम चार सेट में पर्चा दाखिल कर सकते हैं। उन्हें निश्शुल्क नामांकन पत्र मिलेगा।
नए बैंक खाते से कर सकेंगे लेन-देन
विधानसभा चुनाव में दावेदारी करने वाले प्रत्याशियों को नया बैंक खाता खुलवाना होगा। इसी खाते से चुनाव खर्च संबंधी लेन-देन कर सकेंगे। जिला प्रशासन प्रत्याशियों के इन खातों पर नजर रखेगा। इस बार विधानसभा चनाव में प्रत्याशियों को 40 लाख तक खर्च करने की छूट दी गई है। नए बैंक खाता की डिटेल प्रस्तुत करनी होगी।
विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू होगी। चारों विधानसभा का नामांकन अलग-अलग कक्षों में होगा। प्रत्याशी के अलावा प्रस्तावक को ही इंट्री दी जाएगी। कोविड गाइडलाइन का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है।
उमेश मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी