fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए करें आवेदन, अंतिम तिथि निर्धारित

चंदौली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। नियामताबाद, सकलडीहा एवं नौगढ़ विकास खंड में दिनांक 25 नवंबर, सदर एवं चकिया विकास खंड 26 नवंबर, शहाबगंज, धानापुर और बरहनी विकास खंड में 28 नवंबर और चहनियां विकास खंड में एक दिसंबर को सामुहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाएगा।
शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत बेटियों की शादी के इच्छुक पात्र शहरी क्षेत्र में नगर निगम, नगर पालिका/नगर पंचायत और ग्रामीण क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण करा सकते हैं। विवाह पर सरकार 51 हजार रुपये खर्च करती है, जिसमें 35 हजार रुपये कन्या के खाते में, 10 हजार रुपये के कपड़े, पायल, बर्तन, बिछिया आदि दिए जाते हैं। शेष 6 हजार रुपये पंडाल और खाने-पीने पर खर्च होते हैं। इस योजना का लाभ पाने के लिए लड़की की आयु 18 वर्ष और लड़के की आयु कम से कम 21 वर्ष निर्धारित की गई है। जिलाधिकारी ईशा दुहन ने बताया कि आवेदन पत्र के साथ वर एवं कन्या का आधार कार्ड, आयु के लिए शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र मान्य होंगे तथा आय एवं जाति प्रमाण पत्र जो तहसीलदार द्वारा जारी किया गया हो और वार्षिक आय 2 लाख से अधिक न हो। साथ ही कन्या के स्वयं के नाम से बैंक खाता अनिवार्य होना चाहिए। निराश्रित महिला, तलाकशुदा और दिव्यांगजन की बेटी को प्राथमिकता दी जाएगी।

Back to top button