चंदौली। हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत से नाराज माटी गांव के ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में जमकर हो-हल्ला मचाया। इस दौरान चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना के बाद सीओ रामवीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर चिकित्सक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के माटीगांव के निवासी राघवेंद्र त्रिपाठी बाइक से वाराणसी की तरफ से लौट रहे थे। इसी बीच हाइवे में अलीनगर थाना क्षेत्र केबिलारीडीह गांव के समीप एनएच दो पर एक भारी वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार राघवेंद्र सड़क पर गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा। जहां उपचार के दौरान राघवेंद्र ने दम तोड़ दिया। इसी बीच हादसे की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए। लोगों ने चिकित्सक डा. संजय कुमार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इसकी सूचना के बाद सीओ रामवीर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझाबुझाकर लोगों को शांत कराया। डा. संजय कुमार ने कहा कि मरीज की हालत काफी गंभीर थी। उसका सही ढंग से इलाज किया गया।