fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

varanasi news: हिस्ट्रीशीटर की मौत मामले में नया ट्विस्ट, परिजनों ने कुछ भी बोलने से किया इंकार, पुलिस ने कहा- शराब पीने का आदी था गोकुल साहनी

वाराणसी। चौक थाना अंतर्गत मणिकर्णिका घाट पर बजड़े पर मिले हिस्ट्रीशीटर गोकुल साहनी की मौत के मामले में नई बात सामने आई है। एक दिन पहले हुई गोकुल साहनी की हत्या की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वाराणसी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि हिस्ट्रीशीटर की मौत में हत्या जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। मृतक शराब पीने का आदी था।

 

साथ ही मृतक के परिवार ने भी इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है। मणिकर्णिका घाट घाट पर दत्तात्रेय मंदिर के सामने बुधवार की सुबह गंगा में बजड़े पर हिस्ट्रीशीटर 40 वर्षीय गोकुल साहनी का शव मिला था सूचना के बाद पहुंची चौक पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

थाना प्रभारी शिवकांत मिश्रा ने बताया कि गौमठ निवासी गोकुल साहनी शराब पीने का आदी था। गोकुल साहनी थाना चौक का हिस्ट्रीशीटर भी था, जिसका नंबर 13A है। अक्सर शराब पीकर लोगो से लड़ाई झगड़ा करता था। मौत की सूचना पर मौके पर प्रभारी निरीक्षक, ACP दशाश्वमेध भी पहुंचे थे। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाया कर घटनास्थल की जांच भी कराई गई है।

Back to top button