
चंदौली। मुख्यालय जाम के झाम से मुक्त होगा। सर्विस रोड व फुटपाथ से अतिक्रमण जल्द हटवाया जाएगा। प्रशासन व एनएचएआई ने अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की रूपरेखा तैयार कर ली है। सर्विस रोड की मापी कराकर दायरा चिह्नित कर लिया गया है। सर्विस रोड से अतिक्रमण हटने से मुख्यालय पर जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिल जाएगी।
मुख्यालय स्थित सर्विस रोड पर दुकानदारों व ठेले-खोमचे वालों का अवैध कब्जा है। सड़क किनारे नालियों पर अस्थाई दुकानें सजा ली गई हैं। वहीं आधी सड़क तक वाहन खड़े हो जाते हैं। इसकी वजह से रोजाना जाम लगता है। लाख प्रयास के बावजूद जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। ऐसे में राजमार्ग प्राधिकरण व जिला प्रशासन से जाम से मुक्ति के लिए मुकम्मल योजना तैयार की है। पुलिस के साथ एनएचआई व राजस्व विभाग की टीम ने मंगलवार को मुख्यालय पर सर्विस रोड की मापी कराई। सर्विस रोड के दोनों तरफ दायरा चिह्नित किया गया है। निर्धारित सीमा पर अवैध कब्जा हटवाया जाएगा। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की सूचना के बाद नगरवासियों में खलबली मची है। सदर एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया कि नगर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एनएचएआई के साथ मिलकर योजना तैयार की गई है। सर्विस रोड पर अवैध अतिक्रमणक करने वालों को हटाया जाएगा। वाहनों को खड़ा कराने के लिए मुकम्मल योजना बनाई जाएगी।
वाहनों के पार्किंग की तैयार होगी रूपरेखा
सड़क किनारे अतिक्रमण के साथ ही दुकानों के सामने बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े होने से जाम लगता है। ऐसे में प्रशासन बाजार में आने वाले वाहनों को खड़ा कराने के लिए मुकम्मल योजना बनाने पर विचार कर रहा है। वाहनों को ऐसे स्थान पर खड़ा कराया जाएगा, ताकि जाम की स्थिति पैदा न होने पाए। दुकानों के सामने बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।