
चंदौली। ग्रामीण इलाके में विकास कार्यों को गति देने के लिए जिला पंचायत राज विभाग की ओर से इनपैनल्ड सिविल इंजीनियर व आर्किटेक्ट की नियुक्ति की गई है। इंजीनियर किसी भी ग्राम पंचायत में कार्यों का प्राक्कलन व माप पुस्तिका तैयार कर सकते हैं। इसको लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे ने सचिवों को निर्देशित किया है।
ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों का प्राक्कलन तैयार कराने में दिक्कत होती है। ऐसे में जिला पंचायत राज विभाग की ओर से सिविल इंजीनियर व आर्किटेक्ट की नियुक्ति अनुबंध के तहत की है। इंजीनियर गांवों में कार्यों का प्राक्कलन तैयार करेंगे। इसमें प्राक्कलित लागत की एक प्रतिशत धनराशि प्राक्कलन तैयार के बाद व एक प्रतिशत काम पूरा होने पर इंजीनियर को ग्राम पंचायत को देनी होगी।
प्राक्कलन बनाने से पहले करेंगे सूचित
इंजीनियर को प्राक्कलन तैयार करने से पूर्व जिला पंचायत राज विभाग अथवा एडीओ पंचायत को सूचित करना होगा। उनका अनुबंध तीन वर्ष के लिए है। डीपीआरओ ने सभी सचिवों को निर्देश किया है कि ग्राम पंचायतों के कार्यों का प्राक्कलन तैयार कराने में इंजीनियर की मदद लें।