
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत कुंडा खुर्द के पास गंगा में स्नान के दौरान डूबे 15 वर्षीय किशोर का शव 22 घंटे बाद सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने ढूंढ निकाला। घटनास्थल के पास से ही किशोर का शव बरामद हुआ। पीडीडीयू नगर के विकास नगर निवासी सेवानिवृत्त रेलकर्मी का पोता दोस्तों के साथ स्नान करते समय गहरे पानी में डूब गया था।
विकास नगर निवासी जितेंद्र शर्मा का पुत्र बिट्टू शर्मा रविवार को अपनी मां को बाइक से स्टेशन छोड़ने गया। इसके बाद घर न जाकर कुंडा खुर्द पहुंच गया। यहां उसके दोस्त रोहित और प्रिंस भी थे। उसके दोस्त अभी किनारे पर बैठे भी थे और बिट्टू ने नहाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। वह गहरे पानी में डूबने लगा। आस-पास कोई नहीं था। उसके दोस्त घबराकर भाग गए। बहरहाल पुलिस ने किशोर की बाइक बरामद की और परिजनों को सूचना देने के साथ ही स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश शुरू कराई लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद ली। रविवार को एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल के पास से ही किशोर का शव बरामद कर लिया। घटना के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।