
चंदौली। अलीनगर थाना अंतर्गत बिलारीडीह तहसील परिसर के समीप खेत में 60 वर्षीय अधिवक्ता का शव मिलने से सनसनी फैल गई। साथी वकीलों ने बताया कि वही पानी की बोतल लेकर शौच के लिए खेत की तरफ गए थे। थोड़ी देर बाद कुछ लोगों ने उन्हें औंधे मुंह गिरा पाया। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मुगलसराय के विकास नगर लखमीपुर निवासी 60 वर्षीय मानसिंह बिलारीडीह तहसील में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस करते थे। शुक्रवार को भी कचहरी गए थे। दोपहर में पानी की बोतल लेकर शौच के लिए खेत की तरफ गए। थोड़ी देर बाद उनका शव परिसर के पास मिला। जानकारी होते ही कचहरी परिसर में सनसनी फैल गई। अलीनगर थाना प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। हृदयाघात से मौत की बात सामने आ रही है। इस बाबत किसी तरह का आरोप या शिकायती पत्र नहीं मिला है।