चंदौली। निर्वाचन आयोग के आदेश पर जिले का प्रशासनिक अमला विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। डीएम संजीव सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को अधिकारियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इसमें मतदान केंद्रों के विभाजन और मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर चर्चा की गई। आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार इस बार 1200 से अधिक मतदाता होने पर दो मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। साथ ही जर्जर व पुराने भवनों से मतदान केंद्रों को नए भवनों में स्थानांतरित किया जाएगा।
डीएम ने बताया कि विधानसभा चुनाव में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर विशेष सर्तकता बरती जाएगी। प्रत्येक मतदान केंद्र में इतने ही मतदाताओं को रखा जाएगा कि कोविड प्रोटोकाल का पालन कराया जा सके। आयोग ने एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाताओं का मानक तय किया है। इससे अधिक मतदाता होने पर दो बूथ बनाए जाएंगे।पुराने व जर्जर भवनों में मतदान केंद्र नहीं बनेंगे। अस्थाई भवनों में संचालित होने वाले मतदान केंद्रों को स्थाई भवनों में शिफ्ट कर दिया जाएगा। मतदान केंद्रों पर पर्याप्त स्थान होना चाहिए। ताकि मतदाताओं को कोविड प्रोटोकाल का पालन कराते हुए लाइन में दो गज की दूरी पर खड़ा कराया जा सके। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी अपनी आपत्ति अथवा सुझाव दे सकते हैं। इस पर गंभीरता के साथ विचार किया जाएगा। एडीएम अतुल कुमार के साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।