चंदौली। जिले में मिट्टी व बालू के अवैध खनन को लेकर प्रशासनिक सख्त हुआ है। शहाबगंज पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र के ठेकहा गांव में अवैध खनन कर रही जेसीबी को सीज कर दिया। प्रशासन की सख्ती की वजह से खनन माफियाओं में खलबली मची है।
शहाबगंज थाने की पुलिस को सूचना मिली कि ठेकहा गांव में जेसीबी मशीन से अवैध खनन का कार्य किया जा रहा है। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। एसओ मनोज कुमार हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे तो जेसीबी से खनन चल रहा था। उन्होंने बगैर अनुमति खनन करने पर जेसीबी को अपने कब्जे में ले लिया। विधिक कार्रवाई करते हुए सीज कर दी। पुलिस के अनुसार जेसीबी वाराणसी के बझिया बारी निवासी सूर्यबली पटेल की है। चालक का नाम महेंद्र राजभर है, जो बलिया जिले के देवडीह गांव का निवासी है। जिलाधिकारी ने प्रवर्तन की कार्रवाई कम किए जाने पर राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक में विभागीय अफसरों की क्लास लगाई थी। उन्होंने अवैध खनन में संलिप्त वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए हैं। इससे खनन माफियाओं में हड़कंप मचा है।