fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली : डाला छठ को लेकर प्रशासन अलर्ट, कंट्रोल रूम से होगी मानीटरिंग, डीएम ने देखी तैयारी

चंदौली। डाला छठ को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी ईशा दुहन ने गुरुवार को बलुआ गंगा घाट समेत अन्य तालाबों व सरोवरों का निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई व्यवस्था व अन्य इंतजाम देखे। उन्होंने तालाबों व सरोवरों पर आधारभूत सूचनाएं विकसित करने व सुरक्षा के निर्देश दिए। कंट्रोल रूम से मानीटरिंग की जाएगी।

 

डीएम ने शहीद भगत सिंह अमृत सरोवर (तालाब) बसारिकपुर, पश्चिमी वाहिनी बलुआ घाट, टांडा घाट का निरीक्षण किया गया। अमृत सरोवर (तालाब) बसारिकपुर के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाउडर की छिड़काव, पानी के अंदर बैरिकेडिंग व्यवस्था, पर्याप्त विद्युत/प्रकाश की व्यवस्था, अस्थायी कपड़ा चेंजिंग रूम स्थापित करने के साथ ही सरोवर के चारों तरफ बाउन्ड्रीवाल का कार्य कराने के निर्देश बीडीओ व ग्राम प्रधान को दिए। उन्होंने बलुआ घाट निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि जिन घाटों पर पानी अधिक है। वहां बांस-बल्ली से बैरिकेडिग कर दी जाए। सभी घाटों पर उच्च क्वालिटी की लाइटें लगाई जाएं, शौचालय, चेंजिंग रूम साथ ही नाव के साथ गोताखोरों की भी व्यवस्था की जाए ताकि पर्व के अवसर पर किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटित हो। जिलाधिकारी ने कहा कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी या दिक्कत नहीं होनी चाहिए। पर्याप्त रोशनी, चेंजिंग रूम, गोताखोरों की तैनाती, मेडिकल टीम, कंट्रोल रूम, एनडीआरएफ टीम, अनाउसमेंट सहित सभी जरूरत की चीजें मुहैया कराई जाएं। सभी छठ घाटों पर आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराया जाए। सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। उन्होंने जनपदवासियों से पर्व को शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। निरीक्षण के दौरान सीडी अजितेंद्र नारायण, एसडीएम सकलडीहा मनोज कुमार पाठक समेत विभागीय अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

 

Back to top button