fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः सपा के पक्ष में माहौल तैयार करने में जुटे आचार्य भानु प्रताप, बोले सरकार बनते ही 10 लाख नौकरियां

चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लखनऊ से चलकर पुरे प्रदेश में भ्रमण कर रहे आचार्य भानु प्रताप समाजवादी पार्टी के पक्ष में माहौल तैयार करने में जुट गए हैं। विगत चार दिनों से चंदौली जिले में यह डेरा डाले हुए हैं। गुरुवार को चकिया विधानसभा के क्षेत्र शहाबगंज भीषमपुर में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया।


कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो सबसे पहली कैबिनेट में 10 लाख युवाओं को रोजगार दिए जाने का प्रस्ताव पास किया जाएगा, वहीं सरकार बनते ही 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। चकिया विधानसभा की जनता को विश्वास दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो आपके साथ हर प्रकार का न्याय होगा। सरकार की तमाम योजनाओं से लाभान्वित कराया जाएगा। कहा कि इस पाखंडी सरकार को उखाड़ फेंकना है। राम के नाम पर यह लोग बदनाम करते हैं। हिंदू मुसलमान करके लड़ाने का काम करते हैं। कहा कि डायल 100, 108 एंबुलेंस, कन्या विद्या धन योजना, लैपटॉप योजना, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे, समाजवादी पेशन, लोहिया आवास ऐसी तमाम योजनाओं सपा की सरकार में चलाई गईं। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव, पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दशरथ सोनकर, पूर्व विधायक पूनम सोनकर, सपा नेता डॉ रामअधार जोसेफ, शमशेर यादव, उस्मान गनी बबलू ,अश्वनी सोनकर, रामाशीष यादव, विजय विश्वकर्मा, रमेश यादव, बब्बन यादव, अजय मद्धेशिया, मृत्युंजय पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Back to top button