
चंदौली। जिले में शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। कभी गंगा नदी में लाशें मिल रहीं तो कभी तालाब और नहरों से शव बरामद हो गए। मंगलवार को धानापुर थाना क्षेत्र के भदाहू गांव के पास नहर में 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। धानापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
भदाहू गांव से होकर गुजरी नहर में अधेड़ का उतराया शव देखकर ग्रामीण सन्न रह गए। कोई शव काी शिनाख्त नहीं कर सका। गांव के लोगों की माने तो मृतक गांव या आस-पास के गांव का रहने वाला नहीं था। फिर नहर में शव कैसे पहुंचा यह जांच का विषय है। बहरहाल पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों के सहयोग से ही शव को पानी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी हैै। इसके लिए प्रयास जारी है।