चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार को हृदयविदारक घटना घटी। हरियाबांध चौकी के समीप छठ पूजा देखकर वापस लौट रहे 21 वर्षीय युवक की बाइक असंतुलित होकर पलट गई। बांस का टुकड़ा पेट में घुस जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन वर्षीय बहन भी घायल हो गई। जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
विशेश्वर पुर गांव निवासी राजनाथ पांल का छोटे पुत्र 21 वर्षीय छोटू पाल मजगांवा से छठ पूजा देखकर अपनी तीन वर्षीय बहन काजल को लेकर बाइक से घर लौट रहा था। हरियाबांध चौकी के समीप तेज रफ्तार बाइक पलट गई। सड़क किनारे बांस की लकड़ी का टुकड़ा छोटू के पेट में घुस गया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई और काजल गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे ग्रामीणों की मदद से निजी चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। परिवारीजन विलाप करते मौके पर पहुंच गए। हरियाबांध चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार शव को चौकी पर ले आए। पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। युवक की मौत से परिवार सहित गांव में मातम पसर गया।
1 minute read