चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र राजदरी-देवदरी जल प्रपात घूमने आए सैलानियों से भरी पिकअप सोमवार की शाम जलेबिया मोड़ के पास पलट गई। इससे वाहन में सवार एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस व निजी वाहन से जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बिहार प्रांत के भभुआ जिले के हाटा कस्बा बाजार निवासी एक परिवार के लोग रिश्तेदारों के साथ राजदरी-देवदरी जलप्रपात पर पिकनिक मनाने आए थे। शाम को पिकअप में सवार होकर सभी वापस घर लौट रहे थे। पिकअप वाहन जलेबिया मोड़ के ढलान पर पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे वाहन में सवार हाटा निवासी दिनेश केशरी (25), धनंजय केशरी (11), अनमोल केशरी (05), आशा केशरी (45), मनोरमा (60), शालू केशरी (13), पीयूष केशरी (04), नेहा केशरी (18), उदल केशरी (20) व इलिया निवासी ऋषभ केशरी (15) घायल हो गए। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने तत्काल पुलिस व एंबुलेंस को फोन किया। निजी वाहन व एंबुलेंस के जरिए सभी को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां सभी घायलों का इलाज इमरजेंसी में तैनात डॉ निशांत उपाध्याय व अन्य चिकित्सा कर्मियों की सहायता से इलाज चल रहा है।
अक्सर होती हैं दुर्घटनाएं
चकिया नौगढ़ मार्ग पर पड़ने वाले मोड़ काफी खतरनाक व सकरे हैं, जिनके दोनों तरफ गहरी खाई है। जरा सी असावधानी गंभीर दुर्घटनाओं का सबब बन जाती है। सोमवार की शाम को रुक-रुक कर हो रही बारिश ने भी सड़क पर फिसलन पैदा कर दी थी जिसके कारण उक्त दुर्घटना हुई।