fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः स्कूल में दिखे नाग-नागिन, बंद करनी पड़ी पढ़ाई…

चंदौली। कमालपुर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरहन में सोमवार को नागों का जोड़ा दिखने से खलबली मच गई। सुरक्षा कारणों से पठन-पाठन का ठप करना पड़ा। ग्राम प्रधान ने सपेरे को बुलाया। काफी मशक्कत के बाद सपेरे ने सांपों को बाहर निकाला और पकड़कर अपने साथ ले गया। इसके बाद अध्यापकों ने राहत की सांस ली और पढ़ाई शुरू हो सकी।


बरहन गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सोमवार की सुबह विद्यालय खुला तो स्कूल में टाइल्स लगाने वाले कारीगरों ने विद्यालय के स्टोर रूम की सफाई शुरू कर दी। इसी दौरान नागों का जोड़ा कुंडली मार बैठ गया और फुंफकारने लगा। कारीगर शोर मचाते हुए भागने लगे। आवाज सुन कर छात्र व अध्यापक भी स्कूल के कमरे की तरफ दौड़ पड़े। प्रधानाध्यापक ने ग्राम प्रधान जगमेंद्र यादव को इसकी जानकारी दी। प्रधान ने भदाहु गांव निवासी सपेरे शिवचन को बुलाया। सपेरे ने काफी मशक्कत के बाद नाग और नागिन को पकड़ा। इसके बाद टाइल्स लगाने का काम शुरू हुआ और पढ़ाई भी सुचारु रूप से शुरू हो सकी। घटना गांव में कौतुहल का विषय बनी रही।

Back to top button