
चंदौली। नौगढ़ के देवखत गांव में खेत से भैस ले जाने को लेकर हुए विवाद में अधेड़ की पीटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने घटना के दूसरे दिन दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया। घटना में संलिप्त अन्य आरोपितों का पता लगाया जा रहा है।
देवखत में खेत से भैस ले जाने को लेकर रामकेवल चौहान (57) का उनके भाई के परिवार के साथ विवाद हो गया। दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से जमकर रामकेवल को पीट दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रात का समय था इसलिए कोई बीच बचाव करने भी नहीं आ सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं मृतक के परिजनों की तहरीर पर कोमल व राजू चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने अर्रा पहाड़ी तिराहा स्थित वन देवी मंदिर के पास से दोनों आरोपितों को धर-दबोचा। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी व टांगी बरामद की गई। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि खेत में से भैस ले जाने को लेकर विवाद और मारपीट हुई थी। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की पड़ताल की जा रही है।