fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः दुधमुंहे बच्चे को मां की गोद से झपट्टा मार खींच ले गया पागल कुत्ता…

चंदौली। पागल कुत्ता मां की गोद से एक वर्ष के दुधमुंहे बच्चे को खींचकर ले गया और काटकर जख्मी कर दिया। मां की चीख पुकार सुनकर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह से बच्चे को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना शनिवार की सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव की है।
गांव निवासी पिंटू कुमार की पत्नी अपने एक साल के बच्चे शिवशंकर को घर के बाहर गोद में सुलाकर दूध पिला रही थी। इसी दौरान अचानक पागल कुत्ता घूमते हुए वहां पहुंच गया। झपट्टा मारकर बच्चे को घसीटते हुए कुछ दूर ले गया। मां यह देख चीखने चिल्लाने लगी। आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे। लोगों ने किसी तरह कुत्ते को मार पीटकर भगाया और बच्चे को कुत्ते के चुंगल से मुक्त कराया। इसके बाद आननफानन में लेकर अस्पताल पहुंचे। बालक के पीठ व गर्दन पर कई जगह कुत्ते के दांत चुभने से गहरी चोटें आई हैं। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया। अनहोनी को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। गांव में आवारा कुत्तों का जमावड़ा होने की वजह से ग्रामीणों को बच्चों की चिंता सताने लगी है। गांव-गिरांव में आवारा कुत्तों की भरमार है। पशुपालन विभाग की ओर से आवारा कुत्तों की न कभी गणना कराई जाती और न ही इसका कोई डाटा तैयार होता है।

Back to top button