
रिपोर्टः जय तिवारी
चंदौली। कानून व्यवस्था की बेहतरी को एसपी ने 13 उप निरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया है। छह चौकी प्रभारियों का भी कार्यक्षेत्र बदला गया है। बृजेश सिंह को पुलिस लाइन से थाना बलुआ, मझगांवा चौकी प्रभारी भैरवनाथ यादव को डेढ़ावल, रमाकांत शर्मा को पुलिस लाइन से चौकी मझगांवा भेजा गया है। मारूफपुर चौकी प्रभारी रहे प्रशांत सिंह को शिकारगंज का चौकी प्रभारी बनाया गया है। जगदीश प्रसाद को थाना बलुआ से चौकी प्रभारी मोहरगंज, शिव बाबू यादव को सैयदराजा से धीना भेजा गया है। चौकी प्रभारी कैलावर शिव मणि त्रिपाठी को चौकी प्रभारी मारूफपुर बनाया गया है जबकि बसंत लाल को थाना धानापुर से यूपी 112, चौकी प्रभारी शिकारगंज मनोज कुमार राय को थाना सैयदराजा, अरविंद कुमार को चौकी प्रभारी कैलावर व संतोष कुमार सिंह को थाना अलीनगर से चुनाव सेल स्थानांतरित कर दिया गया है। डेढ़ावल चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी शहाबगंज, दिनेश चंद्र पटेल को मोहरगंज से थाना बबुरी भेजा गया। एसपी ने निर्देश दिया है कि सभी उपनिरीक्षक अपने नए कार्यक्षेत्र पर कार्यभार ग्रहण करें।