fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली : रोजगार मेला में 936 युवाओं को मिली नौकरी, डीएम व विधायकों ने सौंपा आफर लेटर, अभ्यर्थियों के चेहरे पर दिखी खुशी

चंदौली। सेवा योजन विभाग व कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को रेवसा स्थित आईटीआई कालेज में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इसमें 2652 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों की ओर से नौकरी के लिए 936 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिलाधिकारी ईशा दुहन, विधायक सुशील सिंह व रमेश जायसवाल ने चयनित युवाओं को आफर लेटर दिया। नौकरी पाकर युवाओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।

faire

कोरोना काल के बाद पहली बार जिले में व्यापक स्तर पर रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने खुद इसकी मानीटरिंग की। वहीं अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी। इसका नजीता रहा कि रोजगार मेला में पहुंचने वाले अभ्यर्थियों की तादाद दो हजार के पार पहुंच गई। अलग-अलग उद्योग से पहुंचे लोगों ने प्रशिक्षित आईटीआई छात्रों को अपने संस्थानों में रोजगार प्रदान करने का ऑफर लेटर दिया। रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की 45 से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। क्रार्यक्रम में आईटीआई व कौशल विकास मिशन के पूर्व में प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके एवं रोजगार/स्वरोजगार कर रहें प्रशिक्षार्थियों संजू मौर्या, मोनी, सावित्री तथा प्रशान्त कुमार द्वारा अपने अनुभवों को अन्य अभ्यर्थियों के साथ साझा किया गया। डीएम ने चयनित 10 छात्रों को ऑफर लेटर देकर उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप जिले में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इसका मूल उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। नौकरी पाने वाले अभ्यार्थी अपना कार्य मेहनत और लगन के साथ करें। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि सर्वेश कुमार कुशवाहा, सीडीओ अजितेंद्र नारायण समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

Back to top button