fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली : अतिपिछड़े जिले में 6539 लाभार्थियों को अभी नहीं मिला मातृ वंदना का लाभ, सात सितंबर तक चलेगा विशेष सप्ताह

चंदौली। पहली बार मां बनने की खुशी को दोगुना करने के लिए सरकार मातृ वंदना योजना संचालित कर रही है। इसके तहत लाभार्थियों को गर्भधारण से लेकर बच्चे के जन्म तक तीन किस्तों में पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। हालांकि, अतिपिछड़े जिले में 6539 महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। शासन के निर्देश पर सात सितंबर तक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह चलाया जा रहा है। योजना के लिए पात्र आनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

 

सरकारी अस्पतालों में प्रसव को बढ़ावा देने और प्रसव व बच्चे के जन्म में होने वाले खर्च में मदद के उद्देश्य से सरकार ने यह योजना शुरू की है। पहली बार गर्भधारण करने के बाद सूचना देने पर गर्भवती महिला के खाते में एक हजार रुपये की पहली किस्त भेजी जाती है। वहीं गर्भवती महिला की पहली जांच होने पर लगभग छह माह के बाद दूसरी किस्त के रूप में दो हजार दिए जाते हैं। तीसरी किस्त बच्चे के जन्म के बाद पंजीकरण व पहले चरण के टीकाकरण पूरे होने पर मिलते हैं। शासन स्तर से लाभार्थी के खाते में दो हजार भेजे जाते हैं। इस प्रकार कुल मिलाकर तीन किस्तों में पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। सीएमओ डा. वाईके राय ने बताया कि योजना की पारदर्शिता के लिए आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है। योजना का लाभ पाने के लिए बच्चे के जन्म का प्रमाणपत्र, टीकाकरण कार्ड, आधार कार्ड, बैंक-पोस्ट आफिस एकाउंट के पासबुक की छायाप्रति संलग्न करनी होगी।

 

Back to top button