fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः 50 बीघा गेहूं की फसल आग में जलकर स्वाहा, खेत में फंस गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी

चंदौली। जिले में आग ने एक बार फिर कहर बरपाया है। मुख्यालय से सटे भिखारीपुर गांव के सिवान में रविवार को अचानक लगी आग में 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई। घंटों मशक्कत करने के बाद किसानों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। घटना के काफी देर बाद पहुंची दमकल की गाड़ी आग क्या बुझाती खुद ही खेत में फंस गई। बाद में किसानों और पुलिस कर्मियों ने धक्का लगाकर उसे बाहर निकाला।

भिखारीपुर गांव के सिवान में अचानक आग लग गई। सूचना के बाद कोतवाल शेषधर पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। लेकिन तब तक आग भयावह रूप ले चुकी थी। किसी प्रकार निजी संसाधनों के सहारे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। वहीं दो घंटे के बाद फायर ब्रिग्रेड की तीन गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के लिए सड़क से खेत में उतरने के दौरान एक गाड़ी मिट्टी में धंस गई। यह देख अन्य किसानों और पुलिस कर्मियों ने वाहन को धक्का देकर किसी प्रकार बाहर निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि अगलगी के चलते भिखारीपुर, हरिपुर, मिश्रपुरा के किसानों की 50 बीघा से अधिक रकबा की फसल खाक हो गई है। आरोप लगाया कि सूचना के देने के तत्काल बाद फायर ब्रिग्रेड की टीम आ गई होती तो इतना नुकसान नहीं हुआ होता।

Back to top button