fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: पापा ने डांटा तो राजघाट पुल से छलांग लगाने पहुंच गई चंदौली की युवती, लग गई तमाशबीनों की भीड़

चंदौली। मम्मी-पापा की डांट से क्षुब्ध एक युवती गंगा नदी में छलांग लगाने वाराणसी के राजघाट पुल पहुंच गई। वह पुल के गार्डर पर खड़ी हो गई। नदी में कूद पाती इसके पहले लोगों की उसपर नजर पड़ गई। राहगीरों ने उसे समझाना शुरू किया और आरपीएफ काशी को भी इसकी सूचना दे दी। कुछ ही देर में आरपीएफ भी मौके पर पहुंच गई और युवती को अपने साथ काशी स्टेशन ले आई। समझा-बुझाकर युवती को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

 

अलीनगर थाना अंतर्गत इस्लामपुर मवई खुद निवासी 19 वर्षीय युवती परिजनों की डांट से नाराज होकर आत्महत्या की नीयत से राजघाट पुल पहुंच गई। वह लोहे के गार्डर से छलांग लगाने ही वाली थी कि राहगीरों की उसपर नजर पड़ गई। लोगों ने हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया। कुछ लोग युवती के पास पहुंचकर उसे समझाने लगे। सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम भी पहुंच गई। युवती को काशी स्टेशन लाया गया। काफी पूछने पर भी वह परिजनों का मोबाइल नंबर नहीं बता रही थी। अलीनगर पुलिस के सहयोग से युवती के परिजनों को सूचित किया गया। परिजन भी पहुंच गए काफी समझाने के बाद युवती परिजनों के साथ जाने को राजी हो गई।

Back to top button