चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह (जीबीसी-3) का आयोजन किया गया। इसमें तीन करोड़ से कम निवेश वाली जिले की 16 औद्योगिक इकाइयों को ओडीओपी उपहार दिया गया। साथ ही कोविड की दूसरी लहर के दौरान अस्पतालों को आक्सीन प्लांट अनुदानित करने वाली औद्योगिक इकाइयों व उद्यमियों की भी सराहना की गई। उन्हें भी सम्मानित किया गया।
कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर के समय जनपद के छह आक्सीजन निर्माता इकाईयों को उनके जीवन रक्षक कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के समय विपिन अग्रवाल व गौतम चौधरी की ओर से जिला चिकित्सालय के एमसीएच विंग को आक्सीजन प्लांट अनुदानित किए थे। उनके इस कार्य की सराहना जिला प्रशासन की ओर से की गई और सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि जनपद के उद्यमी बेहतर कार्य कर रहे हैं। आने वाले दिनों में भी इसमें और अच्छा करने की जरूरत है। इस अवसर पर मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, उपायुक्त् उद्योग गौरव मिश्रा, आरके चौधरी, डीएस मिश्र, देव भट्टाचार्य, चंद्रेश्वर जायसवाल, राकेश आदि उद्यमी उपस्थित रहे।