
चंदौली। नियामताबाद विकास खंड के आलमपुर प्राथमिक विद्यालय के पास लगा ट्रांसफार्मर गुरुवार को धू- धूकर जल गया। इससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
प्राथमिक विद्यालय आलमपुर के पास लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर जलने के बाद पूरा गांव अंधकार में डूब गया। इससे ग्रामीणों के समक्ष कई समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। बरसात के इस मौसम में उमर भरी गर्मी के साथ विषैले जीव जंतुओं का भय भी सताने लगा है। वहीं विद्युत के अभाव में वाटर पंप बंद पड़े हैं और पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। मोबाइल चार्ज करने के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। ट्रांसफार्मर के जल जाने की सूचना ग्रामीणों द्वारा विभाग को दे दी गई है, इसके बावजूद शुक्रवार की दोपहर बाद तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। चेताया कि जल्द ही ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया तो ग्रामीण सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। इस संबंध में एसडीओ वर्कशॉप एमके राय व जय प्रकाश ने बताया कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलकर समस्या को दूर किया जाएगा।