fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli: पीडीडीयू नगर में ओवरहेड टैंक का स्विच वॉल्व फटने से मचा हड़कंप, सड़कों पर बह गया 15 लाख लीटर अधिक पानी

चंदौली। पीडीडीयू नगर नगर पालिका कार्यालय परिसर में स्थित ओवरहेड टैंक का स्विच वॉल्व शुक्रवार की शाम अचानक से फट गया, जिससे पानी की मोटी धार जमीन से लगभग तीस फीट ऊपर तक फौव्वारे के रूप में निकलने लगी। इस घटना से नगर पालिका कार्यालय समेत आसपास की सड़कों पर दो फीट तक पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

नगर पालिका कार्यालय परिसर में 18 लाख लीटर क्षमता का ओवरहेड टैंक बना है, जिससे इस्टर्न बाजार और कसाब महाल वार्ड के घरों में पानी की आपूर्ति होती है। शुक्रवार की शाम लगभग पांच बचे अचानक से स्विच वॉल्व तेज आवाज के साथ फट गया, जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

इस दौरान वॉल्व से तीस फीट ऊंची पानी की मोटी धार निकलने लगी, जिससे ओवरहेड टैंक भरा होने के चलते लगभग एक घंटे तक वॉल्व से पानी से निकलता रहा। इस दौरान नगर पालिका परिसर, कसाब महाल चौराहा, पुलिस चौकी रोड पर पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

चेयरमैन सोनू किन्नर ने कहा कि वॉल्व की रिपेयरिंग की जा रही है और शीघ्र ही उसकी मरम्मत कर क्षेत्र में पानी की सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।

Back to top button