fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli: चलती ट्रेन में चढ़ते समय प्लेटफार्म से गिरकर यात्री की मौत, आंखों के सामने ही उजड़ गया पत्नी का सुहाग

चंदौली।  पीडीडीयू जंक्शन पर दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक यात्री की ट्रेन पर चढ़ते समय प्लेटफार्म से गिरकर मौत हो गई। अलीनगर थाना क्षेत्र के कुरहना गांव निवासी रविंद्र सिंह  (40) अपनी पत्नी के साथ कोलकाता अपने ससुराल जाने के लिए बुधवार की देर शाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचे थे।

प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी 15744 डाउन फरक्का एक्सप्रेस के S4 कोच में अपनी पत्नी को बैठाकर बाहर पानी लेने चले गए। पानी ले रहे थे तभी ट्रेन चलने लगी, ट्रेन चलती देख रविंद्र सिंह ने दौड़कर ट्रेन में सवार होने का प्रयास किया। लेकिन उनका पैर फिसल गया और वह बोगी के नीचे ट्रैक पर जा गिरे। जिसके कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी ने ट्रेन रोकवाकर मृतक की पत्नी को उतारा और शव को भी बाहर निकाला। परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते पुत्र प्रमोद, मुन्ना, विनोद जीआरपी थाने पहुंच गए। जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रविंद्र सिंह पानी लेने के लिए प्लेटफार्म के स्टाल पर गए थे इस बीच ट्रेन चल पड़ी। जिस पर वह दौड़ के सवार होना चाहे लेकिन पैर फिसलने से वह ट्रेन के नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई।

Back to top button