चंदौली। कृषि विभाग द्वारा संचालित यंत्रीकरण की विभिन्न योजनाओं में जिन कृषकों द्वारा 10000 रुपए से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्र की बुकिंग की गई है, उन यंत्रों/कृषकों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से 13 नवंबर 2024 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एनआईसी चंदौली से किया जाएगा।
यह ई-लॉटरी विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 10000 रुपए से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों, कस्टम हायरिंग सेंटर, बेसिंग फ्लोर और स्मॉल गोदाम इत्यादि के लिए आयोजित की जा रही है। इस ई-लॉटरी में उन कृषकों का चयन किया जाएगा जिन्होंने 9 अक्टूबर 2024 से 23 अक्टूबर 2024 तक बुकिंग की थी और लक्ष्य से अधिक आवेदन किया था।
यह ई-लॉटरी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 13 को दोपहर 12 बजे एनआईसी चंदौली से आयोजित की जाएगी। उप कृषि निदेशक भीमसेन ने बताया कि यह ई-लॉटरी विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कृषकों के चयन के लिए आयोजित की जा रही है।