चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मुस्लिम महाल निवासी मोहम्मद साजिद ने कूड़ा बाजार (मैनाताली) पुलिस चौकी पर तैनात एक सिपाही पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। मोहम्मद साजिद, पुत्र मोहम्मद कलीम ने पुलिस अधीक्षक को संबोधित प्रार्थना पत्र सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपा। प्रार्थना पत्र में उनका कहना है कि मुहल्ले के तीन लोगों ने तीन दिन पहले पुरानी रंजिशवश उसको मारपीट कर घायल कर दिया था। इस संबंध में शुक्रवार को उसके द्वारा कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। कूड़ा बाजार पुलिस चौकी पर तैनात सुहेल खान नामक कांस्टेबल ने उससे विपक्षियों के विरुद्ध कारवाई करने के लिए दो हजार रूपए रिश्वत की मांग की, और न देने पर पुलिस चौकी में बंद कर उसकी जमकर पिटाई की। अपर पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी को जांच कर कारवाई करने के निर्देश दिए हैं।
1 minute read