
मुरली श्याम
चंदौली। यूपी निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। तहसीलों में नामांकन की व्यवस्था की गई है। चकिया तहसील परिसर में बनाए गए नामांकन स्थल पर पहुंचकर सभासद व चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी कार्यक्रम घोषित होने के बाद सरगर्मी बढ़ गई है। 11 से 17 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। नगर पंचायत चकिया अध्यक्ष पद हेतु छह लोगों ने पर्चा खरीदा। अजय गुप्ता ने दो सेट, किरण गुप्ता एक सेट, राजकुमार जायसवाल एक सेट और रमेश गुप्ता ने दो सेट में पर्चा खरीदा। रिटर्निंग ऑफिसर सर्वेश चंद्र सिन्हा ने बताया कि 12 वार्ड में सभासद पद हेतु कुल 26 फार्म का विक्रय किया गया 13 लोगों ने दो दो सेट में फार्म खरीदा।