fbpx
खेलचंदौली

चंदौली : हवा का रुख बदलने से बारिश के आसार, जानिए कब करवट लेगा मौसम, होगी झमाझम बरसात

चंदौली। पिछले दिनों छिटपुट बारिश से गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन दो दिनों से धूप की तल्खी फिर परेशान करने लगी है। ऐसे में लोगों को झमाझम बारिश का इंतजार है, ताकि उमस भरी गर्मी से राहत मिल सके। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो लोगों को अभी दो दिन और इंतजार करना होगा। हवा का रूख बदलकर पुरवा हो गया है। ऐसे में मौसम करवट बदलेगा और 28 जून से झमाझम बारिश हो सकती है। इसके संकेत मिल रहे हैं।

 

राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के बाद दक्षिणी पूर्वी उतर प्रदेश पर बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण मध्य क्षोभमंडलीय पछुवा व निम्न क्षोभमंडलीय पुरवा हवाओं के समागम/कांफ्लुएंस के प्रभाव से तराई क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों के हुई छिटपुट बारिश के कारण मौसम खुशगवार बना हुआ था। अधिकतम तापमान बिना किसी विशेष परिवर्तन के 37.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इस दौरान हवा का रूख बदलकर पुरवा हो जाने के कारण उत्पन्न वर्तमान भू-भौतिकीय एवं ऊष्मागतिकीय परिस्थितियों के अन्तर्गत आगामी दो दिनों के दौरान थंडरस्टॉर्म के साथ छिटपुट बारिश होने तथा विकिरणीय ऊष्मन कम रहने से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे बने रहने की संभावना है। बताया कि 28 जून से राजस्थान से गांगेय पश्चिमी बंगाल तक बनी सीजनल पूर्वी-पश्चिमी द्रोणी के समानांतर बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमीयुक्त पुरवा हवा की तीव्रता बढ़ने के कारण दक्षिणी पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के वितरण एवं तीव्रता में प्रभावशाली वृद्धि हो जाने तथा झमाझम बारिश के साथ अधिकतम तापमान में और कमी आने की संभावना है। इसी के साथ प्रदेश के पूर्वी भाग में मानसून अग्रसरण के लिए भी परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है।

Back to top button