fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

कोविड नियमों के उल्लंघन पर मुगलसराय की प्रतिष्ठित आभूषण दुकान का कटा चालान

चंदौली। शासन और पुलिस की सख्ती के बावजूद कुछ दुकानदार कोविड नियमों के उल्लंघन से बाज नहीं आ रहे। ऐसे ही एक मामले में मुगलसराय पुलिस ने शुक्रवार को प्रतिष्ठित चेतमणि ज्वेलर्स प्रतिष्ठान का साढ़े चार हजार रुपये का चालान काटा। कोविड के नियमों को दरकिनार कर प्रतिष्ठान का संचालन किया जा रहा था। बाहर से शटर बंद था लेकिन भीतर ग्राहक भरे थे। पुलिस को भनक लगी तो दुकान पर पहुंची और कार्रवाई की।
चंदौली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के बाद भी लोग चेत नहीं रहे। जबकि जिले में कोरोनो के तकरीबन 15 हजार मामले सामने आ चुके हैं और 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन व्यवसायी लगातार कोविड नियमों को तार-तार कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा एक दर्जन से अधिक दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। लेकिन दुकानदार हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे। शुक्रवार को मुगलसराय में ऐसा ही एक मामला सामने आया। निर्धारित समय के बाद भी आभूषण की दुकान चेतमणि खुली थी। पुलिस पहुंची तो कर्मचारी ने शटर बंद कर पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने नियमों के तहत चालान काटा। इस बाबत थाने के एसआई सुनील मिश्रा ने बताया कि कोविड नियम के उल्लंघन में चेतमणि ज्वेलर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कर्मचारी को पकड़ा गया और जुर्माना अदा किया गया। वहीं प्रतिष्ठान संचालक ने बताया कि शार्ट सर्किट के चलते दुकान खुली थी। तकनीकी खराबी को दूर किया जा रहा था। पुलिस पहुंच गई और कोविड नियमों का हवाला देते हुए चालान जमा करने को कहा। पुलिस का सहयोग करते हुए चालान जमा कर दिया गया।

Leave a Reply

Back to top button