चंदौली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और चकिया एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और महिला अस्पताल चकिया का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में दुर्व्यवस्था देखने को मिली जबकि पांच डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ बगैर सूचना अनुपस्थित पाए गए। एक महिला चिकित्सक का फर्जीवाड़ा भी पकड़ में आया। चिकित्सक अस्पताल नहीं आई थीं लेकिन उपस्थिति पंजिका पर उनका हस्ताक्षर बनाया गया था। एसडीएम ने लापरवाहा चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही। बताया कि संविदा चिकित्सकों की संविदा रद कराई जाएगी जबकि एएनएम को निलंबित किया जाएगा। उन्होंने मौजूद कर्मचारियों को पीएचसी के बेहतर रखरखाव का निर्देश दिया।
एसडीएम ने सुबह साढे नौ से 10ः30 बजे के बीच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब थी। भवन के रखरखाव की स्थिति भी ठीक नहीं मिली। बायोमेडिकल कचरे के डिस्पोजल के लिए समुचिक व्यवस्था नहीं की गई थी। वहीं निरीक्षण के दौरान तीन चिकित्सक डाॅ. अंशुल सिंह, डाॅ. नेहा सिंह और डाॅ. चंदा पटेल अनुपस्थित मिली जबकि चिकित्साकर्मी विजय कुमार मौर्य और गायत्री पांडेय भी अस्पताल में मौजूद नहीं थे। यही नहीं डा. नेता सिंह का उपस्थिति पंजिका में गलत तरीके से हस्ताक्षर किया गया था। एसडीएम ने बताया कि लारपवाह डाक्टरों की संविदा रद करने के साथ ही एएनएम को निलंबित करने का निर्देश दिया गया है।