
संवाददाताः तरुण भार्गव
चंदौली। अग्निपथ योजना को लेकर जारी विरोध के मद्देनजर चकिया पुलिस पूरी तरह से चुस्त और मुस्तैद है। गुरुवार को क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर भ्रमण कर उपद्रवियों को सख्त संदेश दिया है
अग्निपथ योजना के तहत सेना में चार वर्द्या के लिए युवाओं की भर्ती का नोटिफिकेशन सरकार की ओर से जारी किया गया है। जिसका सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवा हिंसक विरोध कर रहे हैं। सरकारी संपत्ति को भी लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जिसको देखते हुए चकिया नगर में पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय, कोतवाल राजेश यादव, चौकी प्रभारी हरीकेश ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ नगर भ्रमण कर उपद्रवियों को सख्त संदेश दिया है।