चंदौली। सूबे के सबसे ताकतवर नेता सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को चंदौली में थे। तकरीबन एक हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देकर गए। लेकिन इन सबसे बीच चकिया विधायक कैलाश खरवार महफिल लूट ले गए। कई नेताओं और जनप्रतिनिधियों को सीएम के सामने बोलने का मौका मिला। सैयदराजा और मुगलसराय विधायक भी शामिल थे। लेकिन अपनी क्षेत्र की समस्याओं को उठाने की बजाए सभी सीएम की तारीफ में कसीदे गढ़ते रहे। लेकिन चकिया विधायक ने बगैर लाग लपेट के क्षेत्र की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया। किसानों की सिंचाई की समस्या और क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों की बदहाली दूर करने की सीएम से मांग की। विधायक ने एक तरह से जता दिया कि कागजी घोषणाओं के अलावा जिले की जमीनी हकीकत कुछ और ही है। सड़के अभी भी जर्जर हैं और अधिकारियों की लापरवाही किसानों की परेशानी का सबब बन रही है। बहरहाल विधायक के इस कदम की खूब सराहना हो रही है। वहां मौजूद जनता चकिया विधायक की मुरीद बन गई। लोगों ने कहा कि जनप्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए। भले ही पहली दफा सदन में जाने का मौका मिला हो लेकिन उन्होंने बाकी विधायकों और जनप्रतिनिधियों को पीछे छोड़ दिया।
1 minute read