fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चकिया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने तोड़वा दिया मां काली मंदिर के मुख्य गेट का ताला, पुजारी को चेतावनी, निगरानी की जिम्मेदारी अब नगर पंचायत की

चंदौली। चकिया प्राचीन काली माता मंदिर परिसर सरकार की संपत्ति घोषित होने के बाद मंगलवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और चकिया एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा मुख्य गेट पर जड़ा ताला तोड़वा दिया। समय-समय पर मंदिर बंद रहने की शिकायत पर उन्होंने यह कार्रवाई की। साथ ही रखरखाव और निरीक्षण का जिम्मा नगर पंचायत को सौंप दिया। अब तक मंदिर परिसर की देखरेख करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब मंदिर परिसर उत्तर प्रदेश सरकार की संपत्ति घोषित हो चुका है। कोई भी व्यक्ति विशेष मुख्य द्वार पर ना ही अनधिकृत अधिपत्य स्थापित कर पाएगा ना ही आमजन को आने-जाने और पूजा पाठ करने से रोक सकेगा। एसडीएम ने ताले को तोड़वाकर महारानी काली जी मंदिर परिसर को तहसील प्रशासन और नगर पंचायत प्रशासन को सिपुर्द कर दिया।

रखरखाव और निगरानी की जिम्मेदारी नगर पंचायत चकिया की
एसडीएम ने बताया कि अब से महारानी काली जी परिसर का रखरखाव उत्तर प्रदेश सरकार का उत्तरदायित्व होगा। स्थानीय स्तर पर नगर पंचायत चकिया द्वारा रखरखाव, साफ सफाई, बिजली आदि की व्यवस्था की जाएगी। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत निर्देश दिया कि कल से ही मंदिर परिसर की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई, बैठने, पेयजल, विद्युत, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। बताया कि पूरे मंदिर परिसर को सुंदर वाटिका के तौर पर विकसित किया जाएगा, जो पूरे चंदौली जनपद में अपने आप में एक उदाहरण होगा।

Back to top button