fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

पत्रकार संग दुर्व्यवहार करने वाले चकिया इंस्पेक्टर की सीओ से की शिकायत, पत्रकार संगठन ने की कार्रवाई की मांग

चंदौली। लंबे समय से चकिया कोतवाली में खूंटा गाड़े पड़े प्रभारी निरीक्षक की शिकायत लेकर चकिया के पत्रकार शुक्रवार को सीओ से मिले। आरोप लगाया कि विगत दिनों कोतवाली में सूचना संग्रहित करने गए पत्रकार तरुण भार्गव के साथ कोतवाल ने दुर्व्यवहार किया। हेकड़ी दिखाई और अपमानित किया। सीओ ने जांच कर उचित कार्यवाही का भरोसा दिया है। चकिया कोतवाली में खबर कवरेज करने गए पत्रकार तरुण भार्गव के साथ प्रभारी निरीक्षक चकिया राजेश यादव ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। पुलिसियां धौस भी दिखाई। मित्र पुलिस की शासन की मंशा के विपरीत आचरण किया। जिसको लेकर जिले के पत्रकार संगठनों में उबाल है। शुक्रवार को राष्ट्रीय पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने क्षेत्राधिकारी चकिया से मिलकर प्रभारी निरीक्षक द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पत्रकारों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से सौम्य व सम्मानजनक व्यवहार करने खबर कवरेज में यथासंभव सहयोग का स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है। इसके बावजूद कुछ अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पत्रकारों से इस प्रकार का अभद्र व्यवहार कर रहे हैं जो कदाचित निंदनीय है। अब देखना यह है कि मामला उजागर होने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी क्या निर्णय लेते हैं।

Back to top button