
चंदौली। स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा बुधवार को चंदौली दौरे पर थे। उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ ही सैयदराजा स्थित कन्या महाविद्यालय का निरीक्षण किया। जल्द से जल्द पठन-पाठन शुरू कराने की बात कही। यह भी कहा कि बालिका इंटर कालेज के जर्जर भवन की मरम्मत केे लिए धन उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।
एमएलसी ने कहा कि स्नातकों की समस्याओं के निराकरण का हर संभव प्रयास किया जाएगा। यह भी सुनिश्चित कराया जाएगा कि पठन-पाठन प्रभावित न होने पाए। कहा पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने जिन समस्याओं को नजरअंदाज किया है उन समस्याओं को शिद्दत से उठाया जाएगा। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बलिराम यादव ने क्षेत्रीय विद्यालयों में व्याप्त समस्याओं से एमएलसी को अवगत कराया। इस अवसर पर अरशद अंसारी, मदीना, संतोष पटेल, परमहंस यादव, डा. शरदचंद्र श्रीवास्तव, रामजनम यादव, जितेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।