fbpx
खेलचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli: सीबीएसई हैंडबॉल नेशनल गर्ल्स प्रतियोगिता संपन्न, प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम, जेएस पब्लिक स्कूल की सफल मेजबानी

चंदौली। चार दिवसीय सीबीएसई हैंडबॉल नेशनल गर्ल्स प्रतियोगिता जेएस पब्लिक स्कूल कासिमपुर में संपन्न हुई। 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चली इस प्रतियोगिता में देश-विदेश की 29 टीमों ने भाग लिया, जिनमें 315 खिलाड़ी और 60 कोच व मैनेजर शामिल रहे।
प्रतियोगिता के दौरान, अन्डर-14, 17 और 19 श्रेणियों में खेले गए मैचों में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। सेमी फाइनल और फाइनल मैचों में खिलाड़ियों ने अपने कौशल और दमखम का परिचय दिया।

अन्डर-14 श्रेणी में, नोसगे राजस्थान को सेन्ट जैवियर पंजाब ने 10-5 से हराकर टूर्नामेंट जीता। अन्डर-17 श्रेणी में, के एन मोदी गाजियाबाद ने सेन्ट जैवियर पंजाब को 9-7 से हराकर टूर्नामेंट जीता। अन्डर-19 श्रेणी में, माडर्न ई एस नेवादा ने सवाई भवानी सिंह राजस्थान को 10-8 से हराकर टूर्नामेंट जीता।

समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। जेएस पब्लिक स्कूल की टीम ने प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपनी भूमिका निभाई। जेएस पब्लिक स्कूल के निदेशक रजनीश सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता ने खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को दर्शाने का एक मौका दिया और उन्हें अपने खेल को और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आयोजन की सफलता का श्रेय विद्यालय परिवार को दिया।

Back to top button