
चंदौली। डीडीयू रेल मंडल में लोक पायलटों की प्रमोशन परीक्षा में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। सीबीआई ने इस मामले में छापेमारी करते हुए पीडीडीयू नगर से 15 से अधिक लोको पायलट और रेलकर्मियों को हिरासत में लिया है। जांच से पता चला है कि डीडीयू मंडल के कुछ अधिकारी और कर्मचारी मिलकर प्रमोशन परीक्षा पास कराने के नाम पर लोको पायलटों से मोटी रकम वसूल रहे थे। सूत्रों के अनुसार, लोको पायलटों को परीक्षा में आने वाले प्रश्नों की जानकारी देने के लिए उन्हें बड़ी रकम चुकानी पड़ती थी। सीबीआई की टीम नगर में डेरा डाले हुए है।
सूत्रों के मुताबिक, यह घोटाला रेलवे इंटर कॉलेज में 2 महीने पहले हुई आवेदन प्रक्रिया से जुड़ा था, जहां लोक पायलट इंस्ट्रक्टर पद के लिए परीक्षा होनी थी। परीक्षा के नाम पर अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच मिलीभगत के चलते लोको पायलटों से लाखों रुपये की रकम ली गई थी। सीबीआई ने इस काली कमाई के नेटवर्क को उजागर करते हुए कालीमहाल स्थित राज गार्डेन सहित तीन स्थानों पर छापेमारी की। यहां से 9 लोको पायलटों को हिरासत में लिया गया, जबकि अन्य कर्मचारियों से पूछताछ जारी है।
सीबीआई टीम ने सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के दो स्थानों पर रेलकर्मियों के घरों पर भी जांच की। रात करीब दस बजे सीबीआई की टीम ने कालीमहाल स्थित राज गार्डेन पहुंचकर गिरफ्तारियों की कार्रवाई की। सभी गिरफ्तार कर्मचारियों को मुगलसराय कोतवाली लाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस छापेमारी के बाद डीडीयू मंडल में हड़कंप मच गया है और कई अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की संभावना है।