चंदौली। सुनने में अटपटा लग सकता है लेकिन सत्य है। पशु तस्कर पुलिस के कब्जे से वाहन छीनकर भाग निकले। मामला बुधवार रात का है। बलुआ पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है। थाना प्रभारी ने भरसक प्रयास किया कि मामला बाहर न जाने पाए और पूरी रात तस्करों और वाहन को ढूंढते रहे। लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। एसपी आदित्य लांग्हे ने घटना को गंभीरता से लिया है और एएसपी को जांच सौंप दी है।
बलुआ पुलिस ने बुधवार को पशुओं से लदा वाहन पकड़ा। दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। थाने पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पशुओं को गोशाला छोड़ने के लिए उसी वाहन से रवाना कर दिया गया। लापरवाही इतनी कि गाड़ी में मात्र एक पुलिसकर्मी को बैठाया गया। मथेला पुलिया के पास तस्करों ने पुलिसकर्मी को धक्का देकर गाड़ी से नीचे गिरा दिया और मय वाहन फरार हो गए। जानकारी होते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। जगह-जगह बैरिकेडिंग कर तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। बलुआ थाना प्रभारी ने मामले को दबाने का भरसक प्रयास किया और काफी पूछने के बाद भी घटना के बारे में बताने से कतराते रहे। बहरहाल मामला कप्तान तक पहुंचा तो उन्होंने न सिर्फ नाराजगी व्यक्त की बल्कि एएसपी को जांच सौंप दी।