fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

Chandauli News: सपा कार्यालय निर्माण स्थल से सरिया गायब होने का मामला गरमाया, महासचिव पर आरोप, भिड़े सपाई, वीडियो वायरल

चंदौली। समाजवादी पार्टी जिला इकाई में कार्यालय निर्माण स्थल से सरिया गायब होने का मामला इस दिनों सुर्खियों में है। पार्टी के महासचिव इसे लेकर विवादों में घिर गए हैं। मामला दो से तीन दिन पुराना है। दरअसल रेमा में पार्टी के नगर कार्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए पार्टी फंड से अन्य निर्माण सामग्री के साथ ही 70 क्विंटल सरिया खरीदकर मौके पर रखी गई थी। कुछ दिन पहले सरिया गायब होने की सूचना मिली तो स्थानीय नेताओं के कान खड़े हो गए। दूसरे दिन फिर से दो वाहनों पर सरिया लदी होने की सूचना पर दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर धमक गए और वाहन चालक को पकड़ लिया। कड़ाई से पूछने पर चालक ने बताया कि महासचिव के कहने पर वह सरिया ढो रहा है। कुछ वरिष्ठ नेताओं ने महासचिव को फोन कर मामले से अवगत कराया। महासचिव मौके पर पहुंचे और गोलमटोल जवाब देने लगे। मौजूद नेताओं ने महासचिव को आड़े हाथ लेते हुए सरिया गायब करने का आरोप लगाया। महासचिव ने बताया कि बरसात के कारण जंग न लगे इसलिए सरिया को सुरक्षित स्थान पर रखवाया जा रहा था। इसी बात को लेकर महासचिव और कार्यकर्ताओं के बीच लंबी बहस भी हुई। नेताओं ने कहा कि बगैर किसी को सूचित किए सरिया कैसे ले जा रहे थे। कार्यकर्ताओं ने पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं और जिलाध्यक्ष तक भी यह बात पहुंचा दी। विवाद सामने आने के बाद पार्टी के बड़े नेता भी असहज हो गए। बताया जाता है कि जिलाध्यक्ष का फोन दो दिन तक बंद रहा। इस मामले को लेकर पार्टी के नेता दो फाड़ हो गए हैं। आपसी पंचायत के जरिए मामले का समाधान निकालने की योजना बनाई जा रही है।

Back to top button