fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: भाजपा जिला उपाध्यक्ष, दो दवा कारोबारियों सहित पांच के खिलाफ मुकदमा, मारपीट व जमीन कब्जा करने का आरोप

चंदौली। जिला अस्पताल के पास विवादित जमीन पर दवा की गुमटी रखने और जमीन मालिक से मारपीट के मामले में पुलिस ने बीजेपी जिला उपाध्यक्ष हरिचरन सिंह टुनटुन, दो दवा कारोबारियों सहित पांच के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सदर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जिला अस्पताल के पास राकेश पांडेय की जमीन है। बीजेपी जिला उपाध्यक्ष टुनटुन सिंह और दवा कारोबारी भाईयों नवनीत सिंह और सूरज सिंह से अलग-अलग मामलों को लेकर विवाद चल रहा है। राकेश पांडेय ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि विगत 24 अक्तूबर को तड़के तीन बजे नवनीत सिंह और सूरज सिंह ने क्रेन के जरिए उनकी जमीन पर लोहे की बड़ी सी गुमटी रखवा दी। राकेश पांडेय ने विरोध किया तो गिरोह बंद होकर उनके साथ मारपीट की। पिस्टल की बट से उनको मारा गया। बहरहाल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए क्रेन के जरिए गुमटी को हटवा दिया। तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर फोर्स भी तैनात कर दी गई। इसी मामले में राकेश पांडेय की तहरीर पर हरिचरन सिंह टुनटुन, आनंद सिंह और घोसवां निवासी नवनीत सिंह, सूरज सिंह और राजन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं सूरज सिंह का पक्ष है कि उन्होंने राकेश पांडेय के भाईयों से उनके हिस्से की जमीन बैनामा कराई है। वह अपनी जमीन पर ही गुमटी रख रहे थे, जिसे पुलिस ने हटवा दिया। सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ धारा 147, 504, 506, 427 के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ है। कानून व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस कटिबद्ध है।

Back to top button