fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली सेंट जांस स्कूल के खिलाफ मुकदमा, ये बने वादी, स्कूली छात्रों से भरी जीप पलटने के बाद लिया गया एक्शन

चंदौली। स्कूली छात्रों से भरी डग्गामार जीप के पलटने के मामले में चंदौली के कटसिला स्थित सेंट जांस स्कूल के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एआरटीओ प्रवर्तन ने यह मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस इस मामले में विद्यालय प्रबंधन की भूमिका की जांच कर रही है।

32 बच्चों को लेकर पलट गई थी जीप
विगत बुधवार को सेंट जांस के छात्रों को लेकर जा रही डग्गामार जीप स्कूल के समीप ही नहर में पलट गई। संयोग अच्छा था कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। तकरीबन 15 बच्चों की क्षमता वाली जीप में कुल 32 बच्चे सवार थे। एक दर्जन घायल हुए, जिसमें चार को थोड़ी ज्यादा चोट लगी। जिलाधिकारी ईशा दुहन ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। तत्काल जीप मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया जबकि बाद में एआरटीओ की तहरीर पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

मामले की जांच कर रही पुलिस
सदर कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि एआरटीओ की तहरीर पर सेंट जांस स्कूल प्रबंधन के खिलाफ धारा 137, 137, 138, 288 और 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे प्रकरण में स्कूल प्रबंधन की भूमिका की जांच कर रही है। लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button