fbpx
चंदौलीराजनीति

पीएम, सीएम का पुतला फूंकने पर 27 सपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा

चंदौली। कृषि संशोधन बिल के विरोध में आंदोलनरत सपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सैयदराजा क्षेत्र के बगहीं गांव में पीएम और सीएम का प्रतीक पुतला फूंका। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बलिराम यादव सहित 12 नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ शांति भंग सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुतला फूंकने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन सत्ता के दबाब में कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कर रही है। सरकार की तानाशाही के खिलाफ सपाई आंदोलन करते रहेंगे। कृषि संशोधन बिल किसान विरोधी है और यह केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए लाया गया है, जिसका सपा विरोध करती है। पुतला फूंकने का वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने पूर्व जिलाध्यक्ष बलिराम यादव समेत 27 लोगांे के खिलाफ शांति भंग करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। 12 लोगों के खिलाफ नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों कि सरगर्मी के तलाश कर रही है। सपा कार्यकर्ताओं ने जुलूूस निकाला और सरकार विरोधी नारे लगाने के साथ ही कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला जलाया था। सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मनपर्वत ने बताया कि कोरोना महामारी में कोविड के नियमो को दरकिनार कर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने भीड़ जुटाकर कार्यक्रम किया, जो नियमो के विरूद्ध है। इन लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Back to top button