fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः बाइक सवार बदमाशों ने प्रधानपति को गोलियों से भून डाला, सनसनी

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र का महड़ौरा गांव मंगलवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। बाइक सवार बदमाशों ने टहलने निकले प्रधानपति 35 वर्षीय नित्यानंद उर्फ पंकज सिंह को गोलियों से भून डाला। पंकज को पांच गोलियां लगीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर बदमाश आराम से फरार हो गए। घटना से क्षेत्र सहित गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है। मृतक पंकज गांव के पूर्व प्रधान मनोज यादव की हत्या में आरोपित था और हाल ही में जेल से छूटकर आया था।
महड़ौरा गांव की प्रधान संगीता देवी के पति पंकज सिंह मंगलवार को तड़के अपने खेत के पास मशीन पर टहल रहे थे। एक बाइक के पास दो बदमाशों ने पंकज को लक्ष्य कर पांच गोलियां दागीं। यह इत्मिनान होने के बाद कि पंकज की मौत हो गई है बदमाश आराम से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी। बलुआ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। अपराधियों की धरपकड़ को नाकेबंदी कर दी गई है।

Leave a Reply

Back to top button