
चंदौली। पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले का खुलासा करते हुए भुक्तभोगी के 46 हजार 497 रुपये वापस कराए हैं। ठगों ने स्क्रीन शेयरिंग एप एनिडेस्क डाउनलोड कराकर सकलडीहा थाना क्षेत्र के गोइजर गांव निवासी प्रेमशंकर यादव की पुत्री रेखा यादव के बैंक आफ बड़ौदा के खाते से रुपये गायब कर दिए थे। भुक्तभोगी ने शुक्रवार को साइबर क्राइम सेल को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 21 सितंबर को अज्ञात फोन काल आया। व्यक्ति ने उसे अपनी बातों में फंसाते हुए उससे स्क्रीन शेयरिंग एप एनिडेस्क डाउनलोड करवाया। उसके बाद ठग उसके मोबाइल से जुड़ गया और जरूरी जानकारी निकालते हुए बैंक खाते से 46 हजार 497 रुपये उड़ा दिए। जानकारी होने के बाद रेखा के होश फाख्ता हो गए। बहरहाल पुलिस की साइबर सेल शाखा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भुक्तभोगी के पैसे वापस दिला दिए। साइबर क्राइम पुलिस टीम में निरीक्षक अतुल नारायन सिंह, देवेंद्र सरोज, प्रेमप्रकाश यादव, नीरज मिश्रा, अमृतांशु मिश्रा शामिल रहे। साइबर क्राइम से जुड़े मामले की शिकायत 9454403198 पर की जा सकती है।