fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को मिलेगा टैबलेट, ऐसे करें आवेदन

वाराणसी। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं के चयनित अभ्यर्थियों को मुफ्त टैबलेट दिया जाएगा। सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस इत्यादि के लिए प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण संत रविदास आईएएस और पीसीएस कोचिंग सेंटर, बड़ालालपुर एवं संत अतुलानंद रेजिडेंशियल एकाडमी होलापुर में संचालित है। जिसके अभ्यर्थियों को टेबलेट का वितरण किया जाना है। उप निदेशक समाज कल्याण केएल गुप्ता ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें उक्त संस्थान से उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर फोन किया गया हो अथवा जो उक्त कोर्स की माह फरवरी, 2021 एवं मार्च, 2021 में हुई ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण कर काउंसलिंग करा चुके हैं एवं ऑनलाइन या ऑफलाइन निरंतर कक्षाएं कर रहे हों। वे प्रत्येक दशा में अंतिम तिथि 31 अगस्त तक अपना दो फोटो, अंतिम शैक्षिक अर्हता का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा तहसीलदार द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र की छाया प्रतियां लेकर बड़ा लालपुर स्थित संस्थान में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर उक्त तिथि तक अनिवार्य रूप से जमा कर दें। उक्त तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Back to top button