तरुण भार्गव
चंदौली। चकिया ब्लाक में क्षेत्र पंचायत सदस्य की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है। माना जा रहा है कि चुनाव के बाद ब्लाक की राजनीति में उथल पुथल देखने को मिल सकती है। वहीं महिला बीडीसी और ब्लाक प्रमुख के बीच चल रहा कोल्ड वार भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
चकिया विकासखंड में क्षेत्र पंचायत सदस्य उतरौत और सिकंदरपुर की सीटों पर उपचुनाव होने हैं। सिकंदरपुर के बीडीसी प्रत्याशी डॉ नंदकिशोर सिंह के समर्थन में कार्यकर्ताओं सहित पूर्व ग्राम प्रधान राजीव पाठक आदि ने प्रचार प्रसार में ताकत झोंक दी है। वहीं दूसरी ओर नाज़नीन बानो के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और वर्तमान ब्लाक प्रमुख प्रचार कर रहे हैं। क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।
महिला बीडीसी और ब्लाक प्रमुख के बीच कोल्ड वार जारी
लोहारपुरवा की बीडीसी संजू पटेल ने एक बार फिर ब्लाक प्रमुख शंभू नाथ यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। संजू पटेल ने वीडियो जारी कर प्रमुख के खिलाफ हमलावर बनी हुई हैं। काम के बदले बीडीसी से कमीशन लेने का आरोप लगाया है। जबकि ब्लाक प्रमुख आरोपों का लगातार खंडन कर रहे हैं साथ ही 60 बीडीसी के समर्थन का दावा भी कर रहे हैं। उपचुनाव के बाद आगे का परिदृश्य साफ होगा।